Gujarat: ड्रग के साथ पकड़े 10 पाकिस्तानी नागरिक 12 दिन की हिरासत में भेजे, नाव से पिस्तोल और कारतूस बरामद

गुजरात की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को 10 पाकिस्तानी नागरिकों को 12 दिनों के लिए राज्य के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में भेज दिया। इन्हें 26 दिसंबर को 280 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और हथियारों के बड़े जखीरे के साथ पकड़ा गया था। भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार सुबह गुजरात तट से दूर अरब सागर में 10 लोगों के साथ एक पाकिस्तानी नाव को रोका था। कोस्ट गार्ड ने अल सोहेली नाम की नाव से 40 किलो हेरोइन, छह इटली निर्मित पिस्तोल, 12 मैगजीन और 120 कारतूस बरामद किए थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, नशीले पदार्थ पाकिस्तान के एक ड्रग माफिया ने भेजे थे। इस माफिया की पहचान हाजी सलीम बलूच के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: ड्रग के साथ पकड़े 10 पाकिस्तानी नागरिक 12 दिन की हिरासत में भेजे, नाव से पिस्तोल और कारतूस बरामद #IndiaNews #National #GujaratNews #SubahSamachar