जगदलपुर: 10 नक्सलियों ने फिर किया सरेंडर, बस्तर आईजी के सामने छोड़े हथियार, 'लाल आतंक' से मोहभंग

नक्सलियों में लगातार चल रही आपसी कलह के चलते नक्सलियों को अब बंदूक की जगह शांति नजर आ रही है। जहाँ कल तक उनके साथ बंदूक लेकर जंगलों की खाक छाना करते थे, अब वे इस दुनिया की रंगीन रंगों को देखने के लिए मुख्य धारा में जुड़ने लगे है। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि शुक्रवार की शाम को डीकेएसजेडसी सदस्य ने अपने 9 साथियों के साथ लाल गलियारे को त्याग करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि लगातार नक्सली की टीम बिखरती जा रही है, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर नक्सली अब धीरे धीरे जागरूक होते जा रहे है, और अपने साथियों को टूटते संगठन से हटकर समर्पण करने की बात कही जा रही है, इसी का परिणाम था कि शुक्रवार को डीकेएसजेडसी सदस्य चैतू उर्फ श्याम दादा के साथ ही उनके 9 साथियों ने बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी शलभ सिन्हा, जिला प्रशासन, केंद्रीय सुरक्षा बल के अफसरों के साथ ही अन्य के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: 10 नक्सलियों ने फिर किया सरेंडर, बस्तर आईजी के सामने छोड़े हथियार, 'लाल आतंक' से मोहभंग #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar