Accident: बंगाल-तेलंगाना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत; तमिलनाडु में खदान हादसा, पांच की जान गई

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मंगलवार को एक कार और बस के बीच हुई टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर कंथालिया इलाके के पास हुई। यहां छह लोगों को ले जा रहा चार पहिया वाहन बस से टकरा गया। टक्कर आमने-सामने हुई। सभी मृतक कार में सवार थे। कृष्णनगर पुलिस जिला अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया, 'जब यह दुर्घटना हुई, तब निजी कार कृष्णानगर से कोलकाता जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निजी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।' उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तमिलनाडु में पत्थर की खदान में चट्टानें गिरीं इस बीच तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक पत्थर की खदान में अचानक चट्टानें गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पीड़ितों में से अधिकतर मजदूर थे। मजदूर जिले के सिंगमपुनारी के पास मल्लाकोट्टई में खदान स्थल पर मलबे के नीचे फंस गए थे। पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने पत्थरों को हटाने के बाद तीन लोगों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य को मदुरै के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि रात भर हुई बारिश या मजदूरों द्वारा इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की वजह से यह ढहा। तेलंगाना: सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर विकाराबाद जिले के पारिगी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सीमेंट से लदे ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक, विकाराबाद जिला के. नारायण रेड्डी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है।तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विकाराबाद जिले के रंगपुरम के पास हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल सहायता और बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Accident: बंगाल-तेलंगाना में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत; तमिलनाडु में खदान हादसा, पांच की जान गई #IndiaNews #National #SubahSamachar