Kannauj News: तय समय के डेढ़ साल बाद भी नहीं बना महिला विंग अस्पताल

छिबरामऊ। तय समय से डेढ़ साल अधिक गुजर गया है, लेकिन राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में 50 शैया महिला विंग अभी भी निर्माणाधीन है। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सवा साल पहले ही कार्यदायी संस्था पर एफआईआर के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन न तो रिपोर्ट दर्ज हुई है और न ही कार्य पूरा किया गया। नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड कानपुर की ओर से पांच करोड़ 62 लाख 38 हजार रुपये की लागत से 50 शैया महिला विंग का निर्माण करने का ठेका लिया है। शासन ने इसके लिए दो करोड़ 81 लाख 19 हजार रुपये की धनराशि भी कार्यदायी संस्था को दे दी है। इस अस्पताल का निर्माण 27 मई 2021 तक पूरा होना था, लेकिन साल 2022 भी बीत चुका है अब तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। विधायक अर्चना पांडेय ने 26 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में इसकी शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: तय समय के डेढ़ साल बाद भी नहीं बना महिला विंग अस्पताल #Hospital #Kannauj #KannaujNews #SubahSamachar