Lucknow News: जिला अस्पताल में आज से होंगे एक्सरे, ठीक कराई मशीन

रायबरेली। जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन ठीक करा दी गई है। ऐसे में सोमवार से अस्पताल में फिर से एक्सरे होने लगेंगे। जिला अस्पताल में एक्सरे की फ्री जांच के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई है। इस मशीन में रोजाना 100 से अधिक मरीजों का एक्सरे किया जाता है। शनिवार को मशीन का मुख्य कंप्यूटर खराब हो गया था। मशीन को ठीक कराने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे। इंजीनियरों की टीम ने एक्सरे मशीन को ठीक कर दिया है। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि एक्सरे मशीन ठीक करा दी गई है। सोमवार से एक्सरे किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: जिला अस्पताल में आज से होंगे एक्सरे, ठीक कराई मशीन #X-rayMachineRepaired #SubahSamachar