दंबगों से परेशान युवती ने वीडियो बनाकर निगला जहर, हालत नाजुक
दतिया के उनाव बालाजी मंदिर के पास रहने वाली रोशनी परिहार ने दंबगों से परेशान होकर जहर निगल लिया। जहर निगलने से पहले उसने 3:25 मिनट लंबा वीडियो बनाया। इस वीडियो में वह रोते-बिलखते हुए गांव के कुछ लोगों के नाम लेकर परेशान करने का आरोप लगा रही है। रोशनी बिलखते हुए कह रही कि उसके भाई का एक युवती से प्रेम संबंध था। इस वजह से युवती के परिजन अब उसे परेशान कर रहे हैं। भाई के न रहने पर घर में आकर तोड़फोड़ की। गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। उन लोगों ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। इस वजह से वह जहर निगल रही है। वीडियो में वह जहर की बोतल भी दिखा रही थी। कुछ देर बाद बोतल से जहर निकालकर उसे गटक लिया। परिजनों के पहुंचने पर वह अचेत हाल में मिली। मंगलवार रात परिजन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:46 IST
दंबगों से परेशान युवती ने वीडियो बनाकर निगला जहर, हालत नाजुक #SubahSamachar
