व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

दिल्ली के लाल किले के पास दो दिन पहले कार में विस्फोट की घटना से सभी में आक्रोश है। बुधवार की शाम नगर के व्यापारियों ने पोनी रोड पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला दहन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि जल्द घटना में शामिल सभी आंतकियों को पकड़ा जाए। पोनी रोड पर बुधवार की शाम बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए। प्रदर्शन व नारेबाजी करने के बाद आतंकवाद का पुतला दहन किया। व्यापारी रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि यह आंतकियों की कायराना हरकत है। इसका जवाब सरकार जरूर देगी। मांग की कि घटना में शामिल सभी आंतकियों को गिरफ्तार कर सरकार कड़ी सजा दे। व्यापारी जयपाल साहू ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने आपरेशन सिंदूर चलाया, उसी तरह से इस घटना पर भी सरकार काम करें। इस दौरान पुत्तीलाल वर्मा, कन्हैया लाल, ईलू गुप्ता, डब्बू जायसवाल, आशीष गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव व रामसनेही गुप्ता आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग #SubahSamachar