बेटे ने दी मुखाग्नि, सरयू तट पर गार्ड आफ आनर देकर हुआ दाह संस्कार
क्षेत्र के रजनौली गांव निवासी दरोगा अरुण राय का शव शनिवार की रात करीब एक बजे जब उनके घर पहुंचा तो लोग दहाड़े मारकर बिलख उठे। रविवार की सुबह करीब आठ बजे सरयू नदी के बिडहर घाट पर मृतक के 20 वर्षीय पुत्र अमृतांश राय ने जब पिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। मृतक को पुलिस विभाग ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:07 IST
बेटे ने दी मुखाग्नि, सरयू तट पर गार्ड आफ आनर देकर हुआ दाह संस्कार #SubahSamachar
