Sirmour: नाहन में अंडर-14 वर्ग की टीम के लिए आयोजित हुए ट्रायल

सिरमौर क्रिकेट संघ ने रविवार को चंबा मैदान में 14 साल से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के क्रिकेट ट्रायल आयोजित किये। इसमें जिले भर से 107 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें से 40 खिलाडिय़ों का चयन जिला शिविर के लिए किया गया। चयनित खिलाडिय़ों का 12 से 20 दिसंबर तक चंबा मैदान में अनुदीप की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आलोक कटोच, महेंद्र छेत्री, अहसान, सतनाम सिंह, शिशुपाल, अनुदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। जिला शिविर के लिए चयनित खिलाडिय़ों में उस्मान, प्रवेज, सूर्य प्रताप, दिवेश, अर्नव तोमर, शौर्य कुंडलस, पार्थिव चंदेल, सूर्य दिवांश, रियांस कोलिस, मुकुल, अमन शर्मा, शंकेश शर्मा, सहज केशव, अंशुमन भारद्वाज, बिलान चौहान, आरूष पाल, आर्थव शर्मा, आयान तोमर, जसमीत सिंह, अजमत, शुभम, धैर्य, गुरसिरमन, प्रियल जैन, जयवद्र्धन, करणवीर सिंह, ईशान, सिद्धांत, विनायक चौहान, हियांक वर्मा, हनी चौधरी, दिवांश ठाकुर, यज्ञय शर्मा, क्रिश शर्मा, तष्धर ठाकुर, सत्यम, गुरनूर सिंह, क्रिश ठाकुर, आयान सिंह, सोम तोमर, मेदांश शर्मा, परीक्षित भारद्वाज, रूद्राक्ष ठाकुर व अनमोल भारद्वाज शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: नाहन में अंडर-14 वर्ग की टीम के लिए आयोजित हुए ट्रायल #SubahSamachar