नारनौल में नसीबपुर से शुरू हुई सद्भाव यात्रा, अनेक गांवों में पहुंचेगी

कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह की अगुवाई में निकाली जा रही सद्भाव यात्रा अपने 41वें दिन नारनौल विधानसभा क्षेत्र के नसीबपुर से शुरू हुई। जहां लोगों ने यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया। यात्रा की शुरुआत नसीबपुर से ढाणी किरारोद, मंडलाना, धरसू, महरमपुर, बापडोली सहित अनेक गांवों में सद्भाव यात्रा जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में नसीबपुर से शुरू हुई सद्भाव यात्रा, अनेक गांवों में पहुंचेगी #SubahSamachar