प्रापर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, एकतफरा प्यार में बीफार्मा के छात्र और एमआर ने की थी हत्या
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली पुलिस प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक गोस्वामी निवासी महामेधा वाली गली सूरजपुर के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से गांव रोहटा मीरपुर मेरठ का निवासी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 31 अक्तूबर को डायल-112 नंबर पर सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पहचान महीपाल सिंह गांव बंबावड़ दादरी के रूप में हुई थी। वादी की तहरीर पर बादलपुर कोतवाल में मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 14:32 IST
प्रापर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, एकतफरा प्यार में बीफार्मा के छात्र और एमआर ने की थी हत्या #SubahSamachar
