पदयात्रा में गूंजा एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश, VIDEO
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को रेणुकूट नगर में भव्य एकता यात्रा का आयोजन किया गया। समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित यात्रा मुर्धवा स्थित बिड़ला कार्बन के खेल मैदान से आरंभ हुई। यात्रा को समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड व पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता, नगरवासी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा ने मुर्धवा से चलकर रेणुकूट बाजार का भ्रमण किया। लोगों को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों एवं व्यापारियों ने फूल वर्षा और जलपान स्टॉल लगाकर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में पंडित जगत नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज, सोनबरसा इंटर कॉलेज, संत एबीआर पब्लिक स्कूल और क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में नागेश्वर देव पांडेय, रामनिवास तोमर, चांद प्रकाश जैन, ओंकार केसरी, डॉ.धर्मवीर तिवारी, राकेश पांडेय उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:28 IST
पदयात्रा में गूंजा एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश, VIDEO #SubahSamachar
