नई बनी सड़क में दिख रही दरार, अभी जल्द ही बनकर हुई है तैयार

सलेमपुर से मैरवा को जोड़ने वाले नवनिर्मित एनएचआई 727 पर रामपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क में करीब दो इंच चौड़ी और दो फुट लंबी दरार बन गई है।सड़क निर्माण हुए अभी लगभग एक माह हुआ है और कुछ जगहों पर अभी कार्य चल भी रहा है।ऐसे में लोग सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नई बनी सड़क में दिख रही दरार, अभी जल्द ही बनकर हुई है तैयार #SubahSamachar