काल भैरव मंदिर में दलालों की कोतवाली, भक्तों से मांगते हैं पैसे; VIDEO
काल भैरव मंदिर में आम श्रद्धालु को सामान्य दिनों में डेढ़ से दो घंटे तक लाइन में लगकर दर्शन करना पड़ रहा है, वह भी गर्भगृह के बाहर से। लेकिन दलालों को रुपये देने पर वे मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड से संपर्क कर सीधे दो मिनट में गर्भगृह में प्रवेश करा रहे थे। पहचान यह भी रहती है कि मंदिर से निकलने वाले जिन भक्तों के गले में बड़ी फूलों की माला पड़ी होती है, उनमें 90% भक्त वही होते हैं जिन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:48 IST
काल भैरव मंदिर में दलालों की कोतवाली, भक्तों से मांगते हैं पैसे; VIDEO #SubahSamachar
