मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने को लेकर महिला ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने कहा मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था

प्रतापगढ मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में प्रसूता का बच्चा बदलकर उसे मरा हुआ बच्चा पकड़ा दिया गया। यह आरोप लगाकर परिजन शनिवार को आधी रात हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच की पुलिस ने किसी तरीके से मामला शांत कराया परिजनों ने डीएनए की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर निवासी अभिषेक की पत्नी आंचल को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उन्हें ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ जिसकी हालात गंभीर बताकर एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में बच्चा बदलकर उन्हें मरी हुई बच्ची का शव दे दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बच्चा बदलने की बात से इनकार करते हुए आरोप को निराधार बताया है ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने को लेकर महिला ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने कहा मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था #SubahSamachar