Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला, पांच सदस्यों की ड्राफ्टिंग कमेटी की गठित
यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकरजस्टिस रंजनादेसाई की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।यूसीसी पर काम करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। ड्रफ्टिंग कमेटी का स्वरूप तैयार कर लिया गया है। धामी सरकार का बड़े और महत्वपूर्ण फैसले पर एक और कदम आगे बढ़ा है।यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ड्राफ्टिंग कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की गई है।इस कानून के लिए काम शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।यह कमेटी यूसीसी कानून बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी। ये भी पढ़ेंAccident In gangotri highway:चारधाम यात्रा मार्गों परवाहनों के ग्रीन कार्ड के जांच के आदेश,सप्ताहभर में देनी होगी रिपोर्ट ये है ड्रफ्टिंग कमेटी का स्वरूप चेयरमैन :रंजना देसाई, सुप्रीम कोर्ट की सेवा निवृत जज सदस्य : प्रमोद कोहली, दिल्ली हाई कोर्ट केसेवा निवृत जज सदस्य : शत्रुघ्न सिंह, पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड सदस्य : मनु गौड़, अध्यक्ष टेक्स पेयर एसोसिएशन भारत सदस्य : सुरेख डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय देहरादून
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 27, 2022, 18:11 IST
Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला, पांच सदस्यों की ड्राफ्टिंग कमेटी की गठित #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UniformCivilCourt #JusticeRanjanaPrasadDesai #PushkarSinghDhami #CmDhami #SubahSamachar