Stock Market Crash: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1600 अंक फिसला, निवेशकों के छह लाख करोड़ डूबे
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1200 अंक टूटकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1,607 अंक फिसलकर 52,696 के स्तर परकारोबार कर रहा है, तो निफ्टी 473 अंक की गिरावट के साथ 15,728के स्तर पर आ गया है। सोमवार को आई गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के छह लाख करोड़ रुपये डूब गए।इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर 54,303 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 276 अंक की कमी के साथ 16,202 के स्तर पर बंद हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 13, 2022, 09:28 IST
Stock Market Crash: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1600 अंक फिसला, निवेशकों के छह लाख करोड़ डूबे #Bazar #National #StockMarket #StockMarketOpen #StockMarketUpdate #ShareBazar #StockMarketCrash #Bse #Nse #Nifty #Sensex #NiftyPlunges #SubahSamachar