Rajasthan: नव संकल्प शिविर का दूसरा दिन, पी चिंदबरम बोले-अपनी गलत नीतियों से महंगाई बढ़ा रही सरकार
उदयपुर में कांग्रेस के 'नव संकल्प' शिविर का शनिवार को दूसरा दिन है। चिंतन शिविर के दूसरे दिन राहुल गांधी महासचिव, प्रदेश प्रभारियों, पीसीसी चीफ के साथ बैठक करेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने सुबह 9.45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पी चिंदबरम ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ी है। लोगों की नौकरियां चली गई। महंगाई और उच्चतम ब्याज दर के कारण रुपया कमजोर हुआ है। सरकार पूरी तरह से फेल है। महंगाई अस्वीकार्य स्तर तक पहुंच गई है। अपनी गलत नीतियों से सरकार महंगाई बढ़ा रही है। इनकी आर्थिक नीतियां देश के हित में नहीं हैं।हमलोग उनकी असफलताओं को सबके सामने रखेंगे। रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 में हमने केंद्र सरकार में रिक्त वेकैंसी को भरने की बात कही थी। भाजपा ने भी यही वादा किया था लेकिन 2019 में रेलवे और पारा मिलिट्री में वेकैंसी बढ़ गई। ये नौजवानों और पिछड़े जातियों के खिलाफ है। अगर आप सरकारी भर्तियां नहीं करेंगे तो लोग नौकरियां ढूंढने कहां जाएंगे। ये जनता विरोधी सरकार है। साथ ही उन्होंने माना कि देश के बिगड़ते आर्थिक हालातों को हम जनता तक पहुंचाने में फेल हो गए। हम जनता के सामने सारे मुद्दे रखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2022, 10:50 IST
Rajasthan: नव संकल्प शिविर का दूसरा दिन, पी चिंदबरम बोले-अपनी गलत नीतियों से महंगाई बढ़ा रही सरकार #CityStates #Rajasthan #ChintanShivir #SubahSamachar