Indian Railways: अब पहले कि तरह इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर किया जा सकेगा सफर, होने जा रहा है बड़ा बदलाव
कोरोना महामारी ने देश के विभिन्नक्षेत्रों को नकारात्मक ढंग से प्रभावित किया है। इसके प्रभाव सेभारतीयरेलवे भी अछूती नहीं रही। कोरोना महामारी के दंश से देशअब धीरे धीरे उबर रहा है।इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा पहले की तरह कई जरूरी सुविधाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है। ऐसे मेंभारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा दिया है।इसी बीच एक महत्वपूर्ण सूचना ये आ रही है कि भारतीय रेलवे कुछ ट्रेनों में पहले की तरह बिना रिजर्वेशन के अनारक्षित टिकटों पर सफर के लिए मंजूरी फिर से देने वाली है। 1 जनवरी 2022 से रेल यात्री 20 ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पहले की तरह दोबारा यात्रा कर सकेंगे। रेलवे द्वारा दोबारा शुरू की जा रही इस सुविधा से कई यात्रियों को फायदा पहुंचेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में, जिनमें ये सुविधा दोबारा बहाल होने जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2021, 18:17 IST
Indian Railways: अब पहले कि तरह इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों पर किया जा सकेगा सफर, होने जा रहा है बड़ा बदलाव #Utility #National #IndianRailways #Irctc #UnreservedTicket #IndianRailwaysNews #IrctcNews #IndianRailwaysInfo #SubahSamachar