GSAT-24 Satellite: भारत का नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-24 सफलतापूर्वक लॉन्च, डीटीएच जरूरतों को पूरा करने में सहायक
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) द्वारा निर्मित GSAT-24 उपग्रह को गुरुवार को फ्रेंच गुयाना (दक्षिण अमेरिका) के कौरौ से फ्रांसीसी कंपनी एरियनस्पेस द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड संचार उपग्रह है जिसका वजन 4180 किलोग्राम है, जो डीटीएच अनुप्रयोग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज के साथ है। यह अंतरिक्ष क्षेत्र के सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा शुरू किया गया पहला मांग संचालित संचार उपग्रह मिशन है। अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी NSIL ने पूरी सैटेलाइट क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 23, 2022, 07:41 IST
GSAT-24 Satellite: भारत का नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-24 सफलतापूर्वक लॉन्च, डीटीएच जरूरतों को पूरा करने में सहायक #IndiaNews #National #Isro #Gsat24 #SubahSamachar