11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग, बालकनी में फंसा परिवार
11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग, बालकनी में फंसा परिवार इंदिरापुरम। वैभवखंड की कृष्णा अपरा गार्डन सोसायटी में रविवार सुबह 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। घटना के समय परिवार के लोग सो रहे थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और कांच टूटने की आवाज सुनाई दी तो सभी नींद से जाग गए। सभी ने तुरंत बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन चारों तरफ धुआं फैलने से दंपती और दो बच्चे बालकनी में फंस गए। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें सकुशल बाहर निकाल कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। दो फायर टेंडर की मदद से दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में आग बुझाई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोसायटी के फ्लैट में प्रखर (44) पत्नी तृप्ति (43) और बेटी अराध्या (14) व अहान अतुल (9) के साथ रहते हैं। सुबह करीब 9:20 बजे फ्लैट में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही वैशाली फायर स्टेशन से दो फायर टेंडर भेजे गए। अग्निशमन कर्मियों ने फ्लैट का गेट खोला लेकिन अंदर चारों तरफ धुआं फैला हुआ था अंदर जाने के लिए रास्ता नजर नहीं आ रहा था, जबकि दंपती और बच्चे लगातार मदद के लिए चीख रहे थे। सीएफओ के मुताबिक, सोसायटी के लोगों ने भी फायर उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन लपटें तेजी से फैल रहीं थी। उधर, फ्लैट स्वामी ने बताया कि परिवार के लोग सो रहे थे। जैसे ही आग की लपटों से कांच टूटा, उसकी आवाज सुनकर उनकी आंखें खुल गईं और वह बेड से उठकर कमरे से बाहर निकले तो उन्हें चारों तरफ धुआं फैला मिला। उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला और सभी लोग बालकनी में जाकर मदद के लिए शोर मचाने लगे। आग से फ्लैट में रखा करीब तीन लाख का कीमती सामान जल गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 13, 2022, 01:24 IST
11वीं मंजिल के फ्लैट में लगी आग, बालकनी में फंसा परिवार #Ghaziabad #SubahSamachar