महाराष्ट्र: शरद पवार पर टिप्पणी में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले पर केस
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक फेसबुक पोस्ट साझा करने के मामले में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में नासिक के एक फार्मेसी छात्र निखिल भामरे को गिरफ्तार किया गया है। मराठी में लिखे पोस्ट में पवार को ब्राह्मणों से नफरत करने वाला बताकर, उनके नरक जाने की बात कही थी। आवासीय विकास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि एनसीपी कार्यकर्ता अपने नेता के बारे में ऐसी घिनौनी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 200 केस दर्ज कराएंगे। वहीं, एक अन्य मंत्री छगन भुजबल ने कहा, केतकी पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 15, 2022, 04:55 IST
महाराष्ट्र: शरद पवार पर टिप्पणी में मराठी अभिनेत्री केतकी चितले पर केस #Entertainment #National #KetkiChitale #SharadPawar #SubahSamachar