बदायूं: लालपुर तिराहे पर चला बुलडोजर, पूर्व विधायक के घर के बाहर लगे बोर्ड भी उखाड़े
बदायूं में आज लालपुल तिराहे से बड़ी ज्यारत तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ अमित कुमार की अगुआई में चले इस अभियान में अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। सड़कों के किनारे लोगों ने काफी जगह घेर रखी थी, जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। पूर्व शहर विधायक आबिद रजा के घर के बाहर लगे बोर्ड को भी जेसीबी से उखाड़ फेंका गया। अन्य कई जगहों पर भी जेसीबी चली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2022, 17:58 IST
बदायूं: लालपुर तिराहे पर चला बुलडोजर, पूर्व विधायक के घर के बाहर लगे बोर्ड भी उखाड़े #CityStates #Budaun #BulldozerNews #AntiEncroachmentDrive #SubahSamachar