Box Office Weekly Report: जुरासिक वर्ल्ड हफ्ते की फिल्म नं. वन, मेजर पर भारी पृथ्वीराज, भूल भुलैया ब्लॉकबस्टर
बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों का पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों में मुख्य मुकाबलाजुरासिक वर्ल्ड डोमानियन,777 चार्लीऔरजनहित में जारीके बीच रहा। उससे पहले हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों मेंसम्राट पृथ्वीराजका कलेक्शन फिल्ममेजरसे ज्यादा रहा, लेकिन बजट की तुलना में फिल्ममेजरमुनाफे में दिख रही है। इनके साथ रिलीज हुई तमिल फिल्मविक्रमवर्ल्ड वाइड कलेक्शन में डबल सेंचुरी मार चुकी है। घरेलू मैदान पर भी उसका दोहरा शतक तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को पूरा होता दिख रहाहै। फिल्मभूल भुलैया 2के बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते पूरे हुए और इसके मेकर्स अब इसके 200 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने का इंतजार करने लगे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 17, 2022, 00:39 IST
Box Office Weekly Report: जुरासिक वर्ल्ड हफ्ते की फिल्म नं. वन, मेजर पर भारी पृथ्वीराज, भूल भुलैया ब्लॉकबस्टर #Bollywood #National #JurassicWorldDominionBoxOfficeCollection #777CharlieBoxOfficeCollection #JanhitMeinJaariBoxOfficeCollection #MajorBoxOffice #VikramBoxOfficeCollection #BhoolBhulaiyaa2BoxOfficeCollection #SubahSamachar