लद्दाख पहुंचे उत्तरी कमान के कमांडर: एलएसी पर चल रहे ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जाना, नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने पहले दौरे पर लद्दाख पहुंचे। उन्होंने चीन के साथ लगने वाले वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में विस्तार से जाना। इसके अलावा पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा की समीक्षा की। एक फरवरी को कमान का पदभार संभालने के बाद वह पहली बार लद्दाख दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने कश्मीर घाटी का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरे के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। कमांडर ने कुपवाड़ा और बारामुला में डिवीजन मुख्यालयों का भी दौरा किया, जहां उन्हें नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी उत्तरी सेना कमांडर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद घाटी में अपने पहले दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्हें ऑपरेशनल स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। 14 से 16 फरवरी तक कश्मीर के दौरे के दौरान उन्होंने चिनार कोर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की । नियंत्रण रेखा के साथ मजबूत एंटी-इंफिल्ट्रेशन ग्रिड की सराहना की। चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने आतंकियों व घुसपैठियों का मुकाबला करने के लिए शुरू किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2022, 15:48 IST
लद्दाख पहुंचे उत्तरी कमान के कमांडर: एलएसी पर चल रहे ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जाना, नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #LadakhArmy #Lac #ChinaBorder #LineOfControl #SubahSamachar