Jammu News: देहरादून, चंडीगढ़ के लिए फिर से मिलेगी फ्लाइट
समर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस और एलायंस एयर ने डीजीएसीए को भेजे प्रस्तावअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। जम्मू एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए समर शेड्यूल में इस बार देहरादून और चंडीगढ़ के लिए फिर से फ्लाइट को मंजूरी मिल सकती है। 27 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल में इंडिगो एयरलाइंस और एलायंस एयर ने इन शहरों के लिए उड़ानों को शामिल करने के लिए डीजीएसीए को प्रस्ताव भेजा है, जिसे मंजूरी मिलने के आसार हैं। नई उड़ानों को मंजूरी मिलने के बाद चंडीगढ़ और देहरादून के पुराने रूट फिर से शुरू किए जाएंगे।जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि देहरादून के लिए एलायंस एयर व इंडिगो ने चंडीगढ़ के लिए सेवा शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है। देहरादून के लिए मार्च के अंत तक फ्लाइट शुरू हो जाएगी, जबकि चंडीगढ़ के लिए भेजे प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा, जल्द स्थिति साफ हो जाएगी। शनिवार को हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक सांसद जुगल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें भी इन शहरों के लिए नई फ्लाइट तो श्रीनगर के लिए सुबह की उड़ान शुरू करने का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान जम्मू एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार गर्ग ने बताया कि मार्च के अंत से देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है, जबकि ग्वालियर, चंडीगढ़ जैसे नए सेक्टर भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। निदेशक ने यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों और विभिन्न मुद्दों के बारे में बताया। यात्रियों की सुविधा के लिए दिसंबर में नई कार पार्किंग शुरू की गई है। इस दौरान सांसद ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा। बैठक में डीसी जम्मू अवनी लवासा, आयुक्त नगर निगम राहुल यादव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अरुण गुप्ता, पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा आदि सदस्य मौजूद रहे।व्यापारी वर्ग के साथ प्रदेश के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावादेहरादून सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने से व्यापारी वर्ग के साथ प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एक समय जम्मू से सिर्फ दो फ्लाइट होती थी, लेकिन अब एक दिन में 40 से अधिक फ्लाइट हैं। जम्मू एयरपोर्ट के लिए जितनी ज्यादा फ्लाइट होंगी, उतना ही लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। व्यापारी वर्ग ने दिल्ली से देर रात सात बजे जम्मू के लिए फ्लाइट की भी मांग की है, ताकि एक दिन में दिल्ली और जम्मू का सफर पूरा हो। - अरुण गुप्ता, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ काॅमर्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:23 IST
Jammu News: देहरादून, चंडीगढ़ के लिए फिर से मिलेगी फ्लाइट #AirlinesJammu #SubahSamachar